मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के शानदार अभिनय सजी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ की रिलीज को शनिवार को 12 साल हो चुके हैं। यह फिल्म 4 फरवरी 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच खूब सराहा गया था। अपनी फिल्म के 12 साल पूरे होने के खास मौके पर शनिवार को बिग बी ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव को शानदार बताया।
इसे भी पढ़े:-
- माहिरा ने बताया, पाक में सभी को 'रईस' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार
- इस डायरेक्टर के साथ उड़े थे उर्मिला के इश्क के चर्चे, 9 साल छोटे मॉडल संग रचाई शादी
- 'रनिंग शादी डॉट कॉम' की तुलना 'बद्रीनाथ की दुल्हानिया' से करने पर बोले अमित साध
बच्चन ने कहा है कि वह हमेशा से संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहते थे और जब फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म ब्लैक में रोल ऑफर किया तो इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया। उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, वह भंसाली के काम को देखकर उनके साथ काम करना चाहते थे और जब यह अवसर उन्हें मिला तो इसके लिए उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया।
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, "फिल्म 'ब्लैक' की रिलीज को 12 साल हो गए। एक शानदार फिल्म, एक शानदार अनुभव। एक उम्दा निर्देशक संजय लीला भंसाली।" हेलेन केलर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने दृष्टिबाधित महिला का किरदार निभाया था। अमिताभ उनके शिक्षक बने थे। इस फिल्म से अभिनय पारी की शुरुआत करने वाली आयशा कपूर ने रानी के बचपन का किरदार निभाया था। इस फिल्म से जुड़ी रोचक बात यह है कि अभिनेता रणबीर कपूर ने इसमें बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।
फिल्म 'ब्लैक' के लिए अमिताभ को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला और रानी मुखर्जी को बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री दूसरा फिल्म फेयर अवार्ड मिला।