Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

तबीयत खराब होने के कारण अमिताभ बच्चन 23 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2019 में शामिल नहीं हो पाए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 29, 2019 23:37 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह और मेगास्टार अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में खिताब प्रदान किया। बता दें कि तबीयत खराब होने के कारण बिग बी 23 दिसंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2019 में शामिल नहीं हो पाए थे।

अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने के दौरान उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।

इस सेरेमनी के बाद राष्ट्रपति भवन में विजेताओं की एक साथ फोटो क्लिक कराने की परंपरा भी होगी, जिसे 23 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजधानी के बाहर होने के चलते टाल दिया गया था। इस इवेंट में आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, अक्षय कुमार समेत सभी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर बनी बायोपिक फिल्म को मिली रिलीज डेट

बिग बी ने अनगिनत फिल्मों में किया काम

अमिताभ बच्चन ने 'जंजीर', 'दीवार', 'शोले', 'शहंशाह', 'कुली', 'मर्द', 'सूर्यवंशम', 'अमर अकबर और एंथनी' 'डॉन', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'अजूबा', 'सिलसिला', 'अग्निपथ', 'कालिया', 'नमक हलाल' 'बागबान' और 'कभी खुशी कभी गम', 'पिंक', 'पा' समेत कई सारी फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाकारी के लोग आज भी कायल हैं। उनके पुराने डायलॉग्स और गानें आज भी सुपरहिट हैं। 

दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला पुरस्कार है, जो किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है। इसकी शुरुआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दी-वर्ष 1969 से हुई थी। पहली बार ये सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था। इसके बाद से अब तक यह पुरस्कार 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' के लिए आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10 लाख रुपये नकद प्रदान किए जाते हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। वहीं, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement