Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना से पहले कई बार जिंदगी की जंग जीत चुके हैं अमिताभ बच्चन, 'कुली' के एक सीन में लग गई थी जानलेवा चोट

कोरोना से पहले कई बार जिंदगी की जंग जीत चुके हैं अमिताभ बच्चन, 'कुली' के एक सीन में लग गई थी जानलेवा चोट

कोरोना संक्रमित होने से पहले अमिताभ बच्चन कई बार अपने हौसले से बड़ी-बड़ी बीमारियों को मात दे चुके हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 12, 2020 15:55 IST
Amitabh Bachchan
Image Source : TWITTER/ONE FOR ALL Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आते ही दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया है। अमिताभ इस वक्त मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ के भर्ती होते ही आम हो या खास हर कोई उन्हें फाइटर कहकर संबोधित कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिग बी अपने हौसले से कई बीमारियों को मात दे चुके हैं। फिर चाहे 'कुली' के सेट पर पेट में लगी चोट हो या फिर ट्यूबरकोलोसिस सभी बीमारियों से बिग बी एक फाइटर के तौर पर लड़े। 

कुली के दौरान लगी थी पेट में चोट

37 साल पहले अमिताभ के साथ कुली फिल्म के सेट पर ऐसा हादसा हुआ था जिससे उनकी जान पर बन आई थी। सेट पर फाइट सीन के दौरान विलेन का घूंसा बिग बी के पेट में जोर से लगा और वो स्टील की एक मेज से जा टकराए। इससे उनके पेट में गहरी चोट आई थी। इस घटना के बाद करीब 72 घंटे तक अमिताभ को ऑपरेट नहीं किया गया जिसकी वजह से अमिताभ की परेशानी और बढ़ गई। जब अस्पताल में एडमिट कराया गया तो उनकी जिंदगी और मौत से लड़ाई शुरू हो गई। अमिताभ ने उस वक्त मौत को शिकस्त दे दी थी।

ट्यूबरकोलोसिस और हेपेटाइटिस बी से भी पीड़ित

अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ट्यूबरकोलोसिस और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हैं। बिग बी ने कहा था- 'मुझे यह कहते हुए बुरा नहीं लगता कि मैं ट्यूबरकोलोसिस (टीबी) और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हूं। मेरे लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब है और मैं 25 फीसदी लिवर के सहारे जी रहा हूं।'

अस्थमा से भी हैं पीड़ित
अमिताभ बच्चन अस्थमा से भी पीड़ित हैं। अमिताभ इस बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे हैं। अस्थमा की समस्या सर्दी-जुकाम से होती है। लगातार सर्दी-जुकाम बने रहना अस्थमा का रूप ले लेता है।

साल 2000 में डिटेक्ट हुआ था टीबी
बिग बी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें साल 2000 में टीबी डिटेक्ट हुआ था। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था समय रहते ही दवा लेने से वो पूरी तरह ठीक हो गए। 

 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, ऐश्वर्या की टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित, बोनी कपूर सहित इन सेलेब्स ने की जल्दी ठीक होने की दुआ

जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement