Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ ने बॉलीवुड में पूरे किए 48 साल, खोए बीती यादों में

अमिताभ ने बॉलीवुड में पूरे किए 48 साल, खोए बीती यादों में

अमिताभ बच्चन ने 4 दशक से भी ज्यादा के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन, चुनौतिपूर्ण और शानदार किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। बिग बी सिनेमाजगत में 48 वर्षों का लंबा वक्त पूरा कर चुके हैं। महानायक ने कहा कि वह...

India TV Entertainment Desk
Published : February 16, 2017 18:46 IST
amitabh
amitabh

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 4 दशक से भी ज्यादा के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन, चुनौतिपूर्ण और शानदार किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। बिग बी सिनेमाजगत में 48 वर्षों का लंबा वक्त पूरा कर चुके हैं। महानायक ने कहा कि वह बॉलीवुड में 15 फरवरी 1969 को आधिकारिक तौर पर शामिल हुए थे। इस अवसर पर बिग बी ने अतीत के साए में झांकती कुछ यादगार लम्हों को समेटती कुछ पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को शेयर किया है।

इसे भी पढ़े:-

दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गई कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। बच्चन ने इस पोस्ट में लिखा, "15 फरवरी की तिथि एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना से जुड़ी हुई है...साल 1969 में इसी तारीख को....जी हां वह साल 1969 ही था... इसी दिन मेरी पहली फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' के लिए मुझे साइन किया गया और मैं अधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री का नया सदस्य बना।"

इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर की दौरान वाली कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया जिसमें वे एक फारसी जैकेट पहने हुए थे जिसे उनके दोस्त ईरान से लाए हुए थे। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, "इस फिल्म के प्रीमियर पर तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमान गुजरालजो बाद में प्रधानमंत्री बने, अब्बास साहब के साथ फारसी पोशाक में सचमुच अच्छा लगा"

"मैं जैसलमेर में सुनील दत्त और वहीदा रहमान के साथ 'रेशमा और शेरा' के लिए शूटिंग कर रहा था और इस समारोह के लिए मैं उस वक्त आया हुआ था....इस फारसी जैकेट को मैंने अपने एक दोस्त से उधार लिया था। जो उसी वक्त ईरान से लौटा था।"

बिग बी ने अपनी फिल्म 'बंधे हाथ' के 44 साल, 'अग्निपथ' के 27 साल और 'एकलव्य' के 10 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया। ये तीनों ही फिल्में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement