Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन के बंगले से लगी सड़क को चौड़ा करना चाहती है BMC, जानिए क्या है वजह

अमिताभ बच्चन के बंगले से लगी सड़क को चौड़ा करना चाहती है BMC, जानिए क्या है वजह

बीएमसी ने सात अन्य संपत्तियों के साथ बच्चन के बंगले को वर्ष 2017 में संत ज्ञयानेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सूचीबद्ध किया गया था। इनमें फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की संपत्ति भी शामिल है।

Written by: PTI
Published : July 05, 2021 6:38 IST
amitabh bachchan bmc bungalow pratiksha latest news in hindi
Image Source : INSTAGRAM: AMITABH BACHCHAN अमिताभ बच्चन के बंगले से लगी सड़क को चौड़ा करना चाहती है BMC, जानिए क्या है वजह 

शिवसेना शासित बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मुंबई उपनगरीय कलेक्टर से यहां के पॉश जुहू इलाके में स्थित अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा’ के बगल से गुजरने वाली सड़क का चौड़ीकरण करने के लिये उसका सीमांकन करने को कहा है, ताकि यातायात जाम की समस्या को कम किया जा सके। 

बीएमसी ने मई में मुंबई के उपनगरीय जिला कलेक्टर को एक पत्र भेजकर उनसे संत ज्ञानेश्वर मार्ग की ''पैमाइश और सीमांकन’’ पर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी सड़क पर अमिताभ बच्चन का बंगला ‘प्रतीक्षा’ है। 

खास कविता के जरिये अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी ये सीख

कांग्रेस पार्षद ट्यूलिप मिरांडा ने कहा कि बीएमसी ने सात अन्य संपत्तियों के साथ बच्चन के बंगले को वर्ष 2017 में संत ज्ञयानेश्वर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सूचीबद्ध किया गया था। इनमें फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की संपत्ति भी शामिल है। पार्षद ने आरोप लगाया कि बच्चन के बंगले को ‘वीआईपी व्यवहार’’के तहत छुआ तक नहीं गया जबकि उनके आसपास सटे बंगले की चाहरदीवारी सड़क चौड़ीकरण के लिए ध्वस्त कर दी गई। 

रोचक तथ्य है कि 22 मई, 2021 को बीएमसी द्वारा उपनगर जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार में मंत्री और शिवसेना अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे लगातार सड़क चौड़ीकरण के कार्य की जानकारी मांग रहे हैं। बीएमसी ने पत्र में कहा, ‘‘अगर सड़क चौड़ी हुई तो इससे यातायात जाम की स्थिति से निजात मिलेगी और लोगों को राहत मिलेगी।’’ 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement