बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के हाथ की लिखी कृतियां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने अपने पिता की कविताओं को सहेजकर रखा था, लेकिन अब उन्हें ये मिल नहीं रही हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर गुस्सा जाहिर किया है।
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा- 'बहुत गुस्सा आ रहा है। बीते दिनों घर में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण पिता जी की कविताएं नहीं मिल रही हैं। पिता जी की ऑटोबायोग्राफी में कई कविताओं के रेफरेंस थे। जब मैंने उनकी आत्मकथा पढ़ी थी तो वहां संदर्भ मौजूद थे, लेकिन अब वो पांडुलिपियां कहां हैं.. पता नहीं।'
Kaun Banega Crorepati 13: रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, अमिताभ बच्चन ने पूछा 10वां सवाल
बिग बी ने आगे लिखा- 'ये बहुत डिस्टर्बिंग है। एक लापरवाही। उसे लेकर आओ। आपने किसी चीज को एक जगह रख दिया और जब ढूंढने गए तो आप भूल गए। इन कागजातों को रजिस्टर करने की कोई महत्ता है.. फिर भी बाबूजी को याद करता हूं.. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो मैं कहां होता.. '
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन लंबे समय से ब्लॉग पर लिखते आ रहे हैं। इसमें अपने घर से लेकर मां-बाबूजी की बातें लिखते हैं। फैंस के लिए भी लिखते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। इस शो के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।