मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता नंदा बेशक फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन अक्सर वह लाइमलाइट में बनी ही रहती हैं। हाल ही में वह पिता बिग बी के साथ ऑटो की सवारी करते नजर आए। बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा, "मैं आज यात्रा के पसंदीदा माध्यम ऑटो से काम पर गया। आप इसे ऑटो रिक्शा, ऑटो, रिक कुछ भी कह सकते हैं।" अमिताभ ने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह और श्वेता ऑटो रिक्शा में बैठे हैं। बैठी अपनी बेटी की भी तस्वीर शेयर की।
वहीं, एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ छड़ी पकड़े हुए ऑटो चालक से बात करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने लिखा, "हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखने वाले ऑटो चालक शरीक से जब मैंने पूछा कि आप दिन में कितना कमा लेते हो तो उसने कहा 1,500 से 1,800 और जब शूट के लिए रिक्शा जाता है तो 5,000 या उससे ज्यादा भी कमा लेता है।"
अमिताभ ने यह भी कहा कि वह असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, "मैं इस देश की प्रशंसा करता हूं। मैं इस दुनिया की प्रशंसा करता हूं लेकिन मैं खुद को असहाय महसूस करता हूं। मैं भाग्याशाली हूं कि मुझे ऐसा जन्म मिला।"