Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IFFM 2017: ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से पहले अमिताभ और आमिर में मुकाबला

IFFM 2017: ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से पहले अमिताभ और आमिर में मुकाबला

अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में ये दोनों पहली बार साथ काम करते हुए जर आएंगे। इसी के साथ अब बिग बी और आमिर के बीच एक...

India TV Entertainment Desk
Published on: July 05, 2017 14:04 IST
aamir- India TV Hindi
aamir

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में ये दोनों पहली बार साथ काम करते हुए जर आएंगे। इसी के साथ अब बिग बी और आमिर के बीच एक नया मुकाबला शुरु हो गया है। दरअसल ये दोनों सितारे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) में बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के दावेदारों में शामिल हुए हैं। एक बयान के जरिए मंगलवार को नामांकन की घोषणा की गई। अमिताभ फिल्म 'पिंक' के लिए नामांकित हुए हैं, जबकि आमिर 'दंगल' के लिए नामांकित हुए हैं।

अन्य नामांकित अभिनेताओं में 'ट्रैप्ड' के लिए राजकुमार राव, 'एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए सुशांत सिंह राजपूत और 'मुक्ति भवन' के लिए ललित बहल और आदिल हुसैन भी शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में फिल्म 'डियर जिंदगी' के लिए आलिया भट्ट, 'कहानी-2' के लिए विद्या बालन, 'डॉक्टर रुक्माबाई' के लिए तनिष्ठा चटर्जी, 'पिन्नेयम' के लिए काव्या माधवन, 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के लिए रत्ना पाठक शाह और कोंकणा सेन शर्मा नामांकित हुई हैं। OMG! जब रणबीर और कैटरीना ऑटो में बिना कपड़ों के दिखे

सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार के लिए 'पिंक', 'सुल्तान', 'जोकर', 'ऐ दिल है मुश्किल', और 'एम.एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं लोगों की पसंद की श्रेणी में 'दंगल', 'बाहुबली-2: द कन्क्लूजन' जैसी फिल्में नामांकित हुई हैं। सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र फिल्मों की श्रेणी में 'ए बिलियन कलर स्टोरी', 'लोकतक लैराम्बी', 'मुक्ति भवन', 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' और 'डेथ इन द गंज' जैसी फिल्में नामांकित हुई हैं। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार पाने की दौड़ में निखिल मंजू (रिजर्वेशन), नितेश तिवारी (दंगल) विक्रमादित्य मोटवानी (ट्रैप्ड), एन. पद्मकुमार (ए बिलियन कलर स्टोरी), बुद्धदेब दासगुप्ता (टोपे), अलंकृता श्रीवास्तव की (लिपस्टिक अंडर माई बुर्का), एस. एस. राजामौली (बाहुबली-2: द कन्क्लूजन) और कोंकणा सेन शर्मा (ए डेथ इन द गंज) शामिल हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement