Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर किया एक और पोस्ट, लिखा- लड़ी जाएगी अब ये लड़ाई आशियाने से

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर किया एक और पोस्ट, लिखा- लड़ी जाएगी अब ये लड़ाई आशियाने से

कोरोना वायरस की वजह से पीएम मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 25, 2020 13:07 IST
amitabh bachchan
अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी के फैसले का किया समर्थन

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। उनके इस फैसले का बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी समर्थन किया है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पंक्तियां लिखकर देशवासियों से पीएम मोदी की बात मानने की भी अपील की है।

बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, '"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफ़नाएगी"!!!- अमिताभ बच्चन'

21 दिन तक लॉकडाउन हुआ भारत, बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले का किया सपोर्ट

अमिताभ ने एक और ट्वीट किया और लिखा- समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से

लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से
मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से
घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार
कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए है, बल्कि यह हर परिवार, परिवार के हर सदस्य, यहां तक कि प्रधानमंत्री के लिए भी है। कुछ लोगों की गलत सोच, लापरवाही आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को और आगे चलकर पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी। अगर ऐसी लापरवाही जारी रही, तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। और, ये कीमत इतनी बड़ी चुकानी पड़ेगी कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।'

पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 566 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement