कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है। उनके इस फैसले का बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी समर्थन किया है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पंक्तियां लिखकर देशवासियों से पीएम मोदी की बात मानने की भी अपील की है।
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, '"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफ़नाएगी"!!!- अमिताभ बच्चन'
21 दिन तक लॉकडाउन हुआ भारत, बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के फैसले का किया सपोर्ट
अमिताभ ने एक और ट्वीट किया और लिखा- समझ गया दिल ये भी अब तो समझाने से
लड़ी जाएगी ये लड़ाई अब आशियाने से
मिलकर नहीं अलग अलग लड़ना है हमें मैं लड़ता अपने तुम लड़ो अपने ठिकाने से
घर में हो तुम इसे क़ैद न समझो मेरे यार
कट जाएंगे दिन ये तेरे मेरे मुस्कुराने से
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संपूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की और सभी से हर हाल में केवल घरों में ही रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए है, बल्कि यह हर परिवार, परिवार के हर सदस्य, यहां तक कि प्रधानमंत्री के लिए भी है। कुछ लोगों की गलत सोच, लापरवाही आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को और आगे चलकर पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी। अगर ऐसी लापरवाही जारी रही, तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। और, ये कीमत इतनी बड़ी चुकानी पड़ेगी कि इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।'
पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण के भारत में अब तक 566 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है।