आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज हो गई है। यह फिल्म आयुष्मान और जितेंद्र कुमार की लव स्टोरी है।फिल्म में समलैंगिक रिश्तों के बारें में दिखाया गया है।फिल्म के विषय को भारत के साथ विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी आयुष्मान की फिल्म की तारीफ की है।
ब्रिटिशि एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- आशा करता हूं बॉलीवुड फिल्म जो गे रोमांस पर बनाई गई है वह समलैंगिकता के उन्मूलन के बाद बड़े लोगों को दिल जीत सके। पीटर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा-'शानदार।'
डोनाल्डा ट्रंप के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीटर ने लिखा- आशा करता हूं यह राष्ट्रपति ट्रंप के एलजीबीटी के मुद्दों को गंभीरता सा लेने क शुरूआत हो कोई पीआर स्टंट नहीं।
आपको बता दें पीटर गैरी टैचेल एक ब्रिटिश ह्यूमन राइट्स कैंपेनर हैं। वह एलजीबीटी समुदाय के सोशल मु्द्दों के लिए काम करते हैं।
फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की बात करें तो इसमें कॉमेडी के साथ गे कपल का रिलेशनशिप को काफी सामान्य तरीके से दिखाया गया है ताकि लोग इसे समझे और इसे गलत ना समझें। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र के साथ नीना गुप्ता, गजराज राव, मानवी गागरु, पंखुड़ी अवस्थी, सुनीता राजवर और मनुऋषि चड्ढा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं।