नई दिल्ली: रवि तेजा की तेलुगू फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर देख कर आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या रवि तेजा ट्रिपल रोल में हैं या एक ही शख्स तीन अलग-अलग किरदार निभा रहा है। यह एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है।
फिल्म को श्रेणु वेतला ने डायरेक्ट किया है। यह श्रेणु और रवि तेजा की एक साथ चौथी फिल्म है। इसके पहले उन्होंने हिट फिल्में वेंकी और दुबई सीनू दी है।
फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी हैं। इलियाना ब्रेक के बाद तेलुगू सिनेमा में लौट आई हैं। वह रवि तेजा को चौथी बार रोमांस करती नजर आएंगी। इसके पहले दोनों खतरनाक, किक, देवुदू चेसिना मनुशुलु में काम कर चुके हैं।
देखें टीजर:
टीजर में आदित्य मैनन, अभिमन्यु सिंह और तरुण अरोड़ा भी स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर 56 सेकंड का है, जिसमें आपको इमोशनल थ्रिल नजर आएगा। फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होगी।
यह रवि तेजा की इस साल रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है। इसके पहले उनकी नेला टिकट और टच चेसी छुदु रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई थीं।
Also Read:
सुनीता कपूर ने करवा चौथ पर श्रीदेवी को किया मिस, देखें तस्वीर
'ज़ीरो' को ट्विटर पर इस तरह प्रमोट कर रहे हैं शाहरुख खान, 'बउआ सिंह' से पूछ रहे ये सवाल
ऋषि कपूर की तबीयत ठीक होने के बाद रणबीर-आलिया की शादी की तारीख आ सकती है सामने: मीडिया रिपोर्ट