Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Street Dancer 3 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज होने के बाद वरुण धवन ने प्रभुदेवा के बारें में कही ये बात

Street Dancer 3 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज होने के बाद वरुण धवन ने प्रभुदेवा के बारें में कही ये बात

अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में एकबार फिर प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं। वरुण ने कहा कि वह नृत्य निर्देशक-फिल्म निर्माता व अभिनेता प्रभुदेवा को हमेशा ही सम्मान की नजर से देखते हैं। वरुण ने बुधवार को ट्विटर पर प्रभुदेवा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

Reported by: IANS
Published : February 06, 2019 21:43 IST
varun and prabhu
varun and prabhu

मुंबई: अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में एकबार फिर प्रभुदेवा के साथ काम कर रहे हैं। वरुण ने कहा कि वह नृत्य निर्देशक-फिल्म निर्माता व अभिनेता प्रभुदेवा को हमेशा ही सम्मान की नजर से देखते हैं। वरुण ने बुधवार को ट्विटर पर प्रभुदेवा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ओ देवा रे देवा आया प्रभुदेवा। नृत्य का देवता प्रभुदेवा 'स्ट्रीट डांसर 3डी'। इस शख्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही सम्मान की नजर से देखता हूं।"

वरुण और प्रभुदेवा ने इससे पहले साल 2015 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'एबीसीडी 2' में काम किया था।

वरुण ने ट्विटर पर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार श्रद्धा कपूर को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, "यह मेरे जीवन का सबसे कठिन पोस्टर शूट है। श्रद्धा कपूर बहुत हल्की हैं, लेकिन मुझे इसमें काफी परेशानी हुई।"

फिल्म में नोरा फतेही भी नजर आएंगी। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

आलिया भट्ट ने वरुण धवन के साथ फोटो शेयर कर बताया जल्द ही आने वाली है 'कलंक' .

अनुष्का शर्मा ने अपनी हमशक्ल की तस्वीर देखने के बाद दिया ये रिएक्शन

सोलह श्रृंगार कर कुंभ स्नान करने पहुंची राखी सावंत, बोली-पाप धोने आईं हूं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement