टीवी और फिल्मों में 'बाबू जी' का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता आलोक नाथ आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1956 में बिहार के खगड़िया में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1982 में 'गांधी' फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। इनमें सारांश, मशाल जैसी मूवीज शामिल हैं। आइये उनकी जिंदगी के अनसुने किस्सों पर नज़र डालते हैं।
इन हिट फिल्मों में किया काम
आलोक नाथ ने कई फिल्मों में 'बाबूजी' के रोल निभाए और फिर वो इन्हीं किरदारों की वजह से मशहूर होते चले गए। उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी सुपरहिट मूवीज में 'संस्कारी पिता' का रोल निभाया।
सीरियल्स में भी निभाए पिता के किरदार
उन्होंने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि कई टीवी सीरियल्स में भी पिता का रोल निभाया है। इनमें 'वो रहने वाले महलों की', बुनियाद और सपना बाबुल का बिदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज शामिल हैं।
आलोक नाथ को पिछले साल रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' में देखा गया था।