स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिल्मों में एक्सपेरिमेंट करने के साथ-साथ अपनी विचारधारा की वजह से भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। आज स्वरा अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। स्वरा को कई सारे अवार्ड मिले जिसमें दो बार स्क्रीन अवार्ड और तीन बार वह फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। स्वरा के माता-पिता की बात करें तो पिता चित्रापु उदय भास्कर नवल ऑफिसर थे और मां ईरा भास्कर जेएनयू की प्रोफेसर हैं। राजनीतिक, समाजिक जैसे किसी भी मुद्दे पर स्वरा भास्कर अपनी बेबाक बोल और अपनी विचार व्यक्त करने में बाज नहीं आती है। आपको बता दें कि स्वरा 9 साल के फिल्मी करियर में लगभग 16 फिल्में कर चुकी हैं। इन दिनों स्वरा कन्हैया का सपोर्ट करने के लिए बिहार के बेगुसराय में हैं। और शायद ही वह अपना बर्थडे वहीं मनाए।
बता दें कि स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता भारतीय नेवी में अधिकारी रहे हैं जबकि उनकी मां देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सिनेमा स्टडीज की प्रोफेसर हैं। स्वरा तनु वेड्स मनु, रांझणा, प्रेम रतन धन पायो, अनारकली ऑफ़ आरा और वीरे दी वेडिंग जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुकी हैं। स्वरा की इन तस्वीरों में आप उनके स्टाइल और टशन को भी समझ सकते हैं।
एक बातचीत में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि- ''जब मैं मुंबई आई तब मुझे पता चला कि आपको हीरोइन बनने के लिए ग्लैमरस दिखना भी बहुत जरूरी है। कई बार लोगों ने मुझसे कहा कि तुम तो हीरोइन की तरह दिखती ही नहीं हो। लेकिन मैंने कछुए की चाल चली और आज मैं कह सकती हूं कि फ़िल्मी दुनिया में मेरी एक अंगुली तो सेट हो ही गई है।'
'