Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जवानी में ऐसी दिखती थी 'बधाई हो' की दादी सुरेखा सीकरी, तीसरी बार जीता है राष्ट्रीय पुरस्कार

जवानी में ऐसी दिखती थी 'बधाई हो' की दादी सुरेखा सीकरी, तीसरी बार जीता है राष्ट्रीय पुरस्कार

बधाई हो फिल्म की दादी यानी सुरेखा सीकरी ने तीसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। उनसे जुड़ी बातें जानिए।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 09, 2019 19:07 IST
DADI
DADI

राष्ट्रीय पुरस्कारों National film Awards की घोषणा हो चुकी है और फिल्म बधाई हो Badhaai ho  में मस्त मलंग और चुलबुली दादी का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की पुरस्कार मिला है। टीवी के पॉपुलर शो बालिका वधू में दादी सा बनकर फेमस हुई सुरेखा सीकरी ने यूं तो कई टीसी सीरियलों और फिल्मों में काम किया है लेकिन बधाई हो फिल्म से उन्हें घर घर में दादी के रूप में पहचाना जाने लगा।

यह पहला मौका नहीं है जब सुरेखा को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। सुरेखा इससे पहले तमस (1988) और मम्मो (1995 )फिल्म के लिए बेस्ट सवोर्टिंग एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। बधाई हो में दादी के किरदार के सुरेखा ने तीसरी बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जैसा प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है।

इसके अलावा भी सुरेखा, संगीत नाटक अकादमी, स्क्रीन प्ले, फिल्म फेयर जैसे पुरस्कार जीत चुकी हैं।

SURAKHA SIKRI

Image Source : GOOGLE
SURAKHA SIKRI

सुरेखा सीकरी को थिएटर से बहुत प्यार था और उन्होंने कई सालों तक लगातार थिएटर किया। उनकी पहली फिल्म 1978 में आई। फिल्म का नाम था किस्सा कुर्सी का। 

उत्तर प्रदेश में पैदा हुई सुरेखा सीकरी का बचपन नेनीताल में बीता और उनकी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विवि में हुई। उन्होंने नेशनल फिल्म ऑफ ड्रामा से स्नातक किया।

उनके पिता एयरफोर्स में थे और मां टीचर थी। सुरेखा ने हेमंत रेगे से विवाह किया और उनका एक बेटा राहुल सीकरी है। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी मनारा सीकरी सुरेखा सीकरी की बहन थी। इस लिहाज से मनारा और नसीर की बेटी हीबा शाह सुरेखा सीकरी की भांजी लगती हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement