मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए ये आदेश दिया। सिनेमा लवर्स के लिए ये जरूर बैड न्यूज है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए ये जरूरी कदम बताया जा रहा है। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी 31 मार्च तक सभी सिनेमाहॉल्स बंद कर दिए गए हैं।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर और केरल में भी कोरोना के खौफ के चलते सभी सिनेमा हॉल बंद हो चुके हैं। बता दें, इस शुक्रवार इरफान खान की कमबैक मूवी 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई है, ऐसे में फिल्म को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचने की संभावना है। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' की कमाई पर भी इसका असर पड़ेगा। फिल्म को 10-15 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है।
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज भी कोरोना वायरस के खौफ के चलते टाल दी गई है। फिल्म की नई रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस के डर से बदली जाएगी रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट?