Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट ने खत्म की 'कलंक' की शूटिंग, आदित्य रॉय कपूर संग तस्वीर शेयर कर लिखा ये

आलिया भट्ट ने खत्म की 'कलंक' की शूटिंग, आदित्य रॉय कपूर संग तस्वीर शेयर कर लिखा ये

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है। रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदित्य रॉय कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 20, 2019 19:30 IST
Alia Bhatt wraps up Kalank shoot, shares picture with Aditya Roy Kapur
Image Source : INSTAGRAM Alia Bhatt wraps up Kalank shoot, shares picture with Aditya Roy Kapur

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अभिषेक वर्मन की फिल्म 'कलंक' की शूटिंग पूरी कर ली है। रविवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आदित्य रॉय कपूर के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''कलंक की शूटिंग खत्म हुई, लेकिन दिल अभी भी इससे लगा हुआ है। उनके लिए जो इसे समझते हैं और जो इसे नहीं समझते। जब आप किसी फिल्म की शूटिंग खत्म करते हैं, तब आपका दिल दुखता है...खास तौर पर तब जब आपने अपने परिवार और दोस्तों के साथ काम किया हो। आगे की यात्रा के लिए प्रार्थना करती हूं।''

इसके पहले शनिवार रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कलंक' की टीम के साथ वीडियो शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, "और यह पूरा हो गई। 'कलंक'।"

कुछ दिनों पहले जब वरुण धवन ने फिल्म की शूटिंग खत्म की थी, तब उन्होंने आलिया के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इमोशनल पोस्ट लिखा था। उन्होंने आलिया संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ''पिछली रात कलंक की शूटिंग पूरी हुई। यह आलिया के साथ मेरी चौथी फिल्म है। उनके साथ काम करना हमेशा नया लगता है। फिल्म में वह बहुत शानदार हैं, लेकिन एक काम वह जो बहुत अच्छा कर रही हैं- वह यह है कि वह दौड़ बहुत अच्छा रही हैं और मुझे उनपर गर्व है। उन्हें पता है कि वह मेरी फेवरेट हैं, लेकिन शनाया, काव्या, वैदही और... इंतज़ार करिए। जैसे मेरे होश उड़ गए थे, वैसे आपके भी उड़ जाएंगे। फैंस, हम आपके लिए बहुत मेहनत करते हैं, जिससे आप निराश न हो और आशा करता हूं कि आप निराश नहीं होते होंगे। आदि,सोना, माधुरी मैडम और संजू सर के साथ पहली बार काम करना बहुत अच्छा रहा। करण जौहर और साजिद सर बहुत अच्छे बॉस हैं। हमारी सबसे बड़ी फिल्म और मेरे सबसे मुश्किल रोल के लिए तैयार हो जाइए।''

वरुण का पोस्ट पढ़ आलिया भी इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ''वरुण के लिए कलंक की शूटिंग खत्म हुई। हमारी साथ में चौथी फिल्म खत्म हुई और वह अभी भी अपनी कड़ी मेहनत और क्रेज़ी एनर्जी से मुझे आश्चर्यचकित कर देते हैं। साथ ही वह मुझे बहुत हंसाते भी हैं। मैं इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप फिल्म में उनके रोल को देखें।''

'कलंक' में वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित-नेने और आदित्य रॉय कपूर भी हैं। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका सह-निर्माता है।

आलिया की अगली फिल्म 'गली बॉय' है। इसमें वह रणवीर सिंह के नजर आएंगी। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Uri Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल की फिल्म 100 Cr के क्लब में शामिल, साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी

Video: पीएम मोदी ने इवेंट में पूछा- 'How's the Josh', विक्की कौशल-यामी गौतम ने कहा- 'High Sir'

स्विमिंग पूल में इस हॉट अंदाज में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, देखिए वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement