Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Birthday Special: आलिया भट्ट ने पुरानी तस्वीर शेयर कर मम्मी सोनी राज़दान को किया बर्थडे विश

Birthday Special: आलिया भट्ट ने पुरानी तस्वीर शेयर कर मम्मी सोनी राज़दान को किया बर्थडे विश

आलिया भट्ट ने अपनी मम्मी के 62वें जन्मदिन पर आलिया ने अपने मम्मी-पापा की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 25, 2018 10:44 IST
Soni Razdan, Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM/SONI RAZDAN Soni Razdan, Alia Bhatt

नई दिल्ली: आलिया भट्ट अपनी मम्मी सोनी राज़दान के बहुत करीब हैं। आलिया ने हमेशा अपने पेरेंट्स के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोला है। वह हमेशा कहती हैं कि उनकी मम्मी उनकी दोस्त हैं। अपनी मम्मी के 62वें जन्मदिन पर आलिया ने अपने मम्मी-पापा की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''हैप्पी बर्थडे मेरी स्टनिंग स्टनिंग मम्मी... अंदर और बाहर से सुंदरता का क्लासिक उदाहरण होने के लिए शुक्रिया। कोई शब्द यह नहीं बयां कर सकते कि आपको मम्मी/दोस्त के रूप में पाकर मैं कितनी खुशनसीब हूं। मैं दिन में अगर आपको लाखों बार भी बोलूं, तो भी कम पड़ेगा... लेकिन... I love You..''

आलिया हमेशा अपनी मम्मी की तारीफ करती हैं। राज़ी के प्रमोशन के दौरान भी आलिया ने कहा था कि उनकी मम्मी बहुत साहसी हैं।

हाल ही में सोनी ने #MeToo मूवमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया- ''मैंने इस बारे में उस वक्त इसलिए कुछ नहीं बोला क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि उस शख्स का परिवार सफर करे। ये सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन उसका परिवार था छोटे-छोटे बच्चे थे। उस वक्त मैंने यह भी सोचा कि कुछ हुआ नहीं तो मैंने खुद को संभाल लिया। लेकिन मैंने उस आदमी से दोबारा कभी बात नहीं की। मैंने उस वक्त शर्म की वजह से चुप्पी नहीं रखी थी बल्कि वजह यही थी कि मैं उसके परिवार को दुख नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैंने अपनी रूममेट को ये बात शेयर की और उसके बाद कुछ नहीं कहा। लेकिन आज यह होता तो मैं चुप नहीं बैठती, लेकिन उस वक्त पता नहीं क्या होता, शायद एक्शन भी नहीं लिया जाता।''

सोनी से जब ये पूछा गया कि क्या वो आज उस शख्स का नाम लेना चाहती हैं इस पर उन्होंने कहा- बिल्कुल नहीं।

आलोक नाथ पर भी बोलीं सोनी राज़दान

सोनी ने अभिनेता आलोक नाथ पर भी चुप्पी तोड़ी है, सोनी ने कहा है- मुझे यह बात पता है कि वो ड्रिंक करके अलग शख्स बन जाते हैं। जब वो नशे में नहीं होते हैं तब वो बिल्कुल अलग होते हैं। सोनी ने कहा मेरे साथ उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन मुझे उनके बारे में थोड़ा बहुत पता था। सोनी ने आगे कहा- विनता में मेरी अच्छी दोस्त है, जब मैंने उसका पोस्ट पढ़ा तो मैं शॉक्ड रह गई। सोनी ने कहा आलोक नाथ को अपने किए पर माफी मांग लेनी चाहिए।

Also Read:

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: लेक कोमो में ही होगी शादी, बॉलीवुड से 4 मेहमान होंगे शामिल

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, अनुष्का शर्मा ने ऐसे किया चियर

ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकराई सेरोगेसी ड्रामा 'जैसमिन', स्क्रिप्ट नहीं आई पसंद!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement