Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट से ट्विटर यूजर ने पूछा- 'क्या आपको आलिया कपूर कह सकते हैं', पढ़ें एक्ट्रेस का जवाब

आलिया भट्ट से ट्विटर यूजर ने पूछा- 'क्या आपको आलिया कपूर कह सकते हैं', पढ़ें एक्ट्रेस का जवाब

हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया भट्ट से पूछा कि क्या आपको आलिया कपूर बुला सकते हैं?

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 14, 2018 9:27 IST
 Alia Bhatt
Image Source : INSTAGRAM Alia Bhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की चर्चा पिछले कुछ समय से खूब हो रही है। दोनों को 'ब्रम्हास्त्र' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ था। कई जगह उन्हें साथ देखा जाता है। आलिया के पापा महेश भट्ट ने यह कह भी दिया है कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे के प्यार में हैं। ऐसे में कई लोग आलिया और रणबीर से एक-दूसरे के बारे में सवाल पूछते रहते हैं।

हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने आलिया से पूछा कि क्या आपको आलिया कपूर बुला सकते हैं? इस पर आलिया ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा- ''क्या मैं आपको हिमांशु भट्ट कह सकती हूं?''

महेश भट्ट ने द टेलिग्राफ से बात करते हुए आलिया और रणबीर के रिश्ते की चर्चा की थी। उन्होंने कहा था- ''हां, वो प्यार में हैं। आपको यह समझने के लिए बुद्धिमान नहीं होना होगा। मुझे रणबीर से प्यार है...वह बहुत अच्छे इंसान हैं।''

महेश भट्ट ने अपनी बेटी को कोई भी सलाह देने से भी मना कर दिया और कहा कि जब वह जवान थे तब किसी की सलाह नहीं मानते थे। उन्हें यह भी लगता है कि हम इंसान को अपने दिमाग के हिसाब से खुद के बारे में सोचना चाहिए। उनका मानना है कि 21वीं शताब्दी के दूसरे दशक में शादी पर सवाल उठाए जाने चाहिए।

जब आलिया से उनके पापा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती। मुझे शर्म आ रही है, लेकिन मैं अपने पापा से प्यार करती हूं और वो जो भी कहते हैं, मेरे लिए उसके बहुत माएने होते हैं।''

आलिया के फिल्मी करियर की बात करें तो वो वरुण धवन के साथ 'कलंक', रणबीर के साथ 'ब्रम्हास्त्र', रणवीर सिंह के साथ 'गली बॉय' और धर्मा प्रोडक्शन की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी।

Also Read:

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने सिख रीति-रिवाज से भी रचाई शादी, देखें Inside Photos और Videos

अनुपम खेर के बाद CID मेकर ब्रिजेंद्र पाल सिंह को बनाया गया FTII का चेयरमैन

ईशा अंबानी की शादी में अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा, भीग गईं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पलकें

 

 

 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement