आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी सुपरहिट एक्ट्रेस हैं। आलिया जो भी फिल्म करती है फिल्म क्रिटिक्स से लेकर बॉक्स ऑफिस तक दोनों जगह छा जाती है। ऐसे में आलिया से यह सवाल तो लाजमी है कि आखिर आलिया का सक्सेस मंत्र क्या है? इसको लेकर आलिया से सवाल भी किये गए। आलिया ने कहा कि फिल्म मेरे लिए किसी तरह का रेस नहीं है जिसमें मुझे हारना या जीतना है। यह मेरे लिए ऐसी जगह है जहां मैं अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकूं। आगे आलिया कहती हैं कि किसी भी फिल्म करने से पहले मैं सबसे पहले यह सोचती हूं कि आखिर कैसे मैं इसमें बेहतर करू।
हिदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहां कि मुझे हेल्दी कम्पटीशन पसंद है। लेकिन मैं ऐसी नहीं हूं कि सिर्फ रेस में भाग रहीं हूं और आसपास कुछ नहीं देख रही हूं। समय की जरूरत के हिसाब से मैं अपने काम में बदलाव करती हूं। मेरा साफ है कि अगर आप अच्छा करोगे तो लोग आपको पसंद करेंगे अगर खराब करते हो तो आप स्तर गिर जाता है।
आलिया आगे कहती हैं हाल ही में मैं एक बुक पढ़ रही थी जिसमें लिखा था आप लाइफ में खुद के लिए कुछ चीजें निर्धारित करते हो। लेकिन यह नहीं कि जब आपको अपना लक्ष्य मिल जाए तो आप शांति से बैठ गए और बस जिंदगी बिता रहे हो। आपको हमेशा अपनी जिंदगी बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।
बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह और आलिया की फिल्म गली बॉय भारत के तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए आलिया ने पोस्ट भी शेयर किया। आलिया ने लिखा कि गली बॉय फिल्म हमेशा से मेरे लिए खास रहा है। 14 फरवरी को भारत में रिलीज होती है फिर 'मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल' और उसके बाद 'जापान फिल्म फेस्टिवल' में और अब यह ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है तो यह मेरे लिए बेहद खास है।
Also Read:
इन फिल्मों को पछाड़ कर ऑस्कर में पहुंची 'गली बॉय', यहां देखिए पूरी लिस्टIIFA 2019: दीपिका पादुकोण से सारा अली खान तक, ग्रीन कार्पेट पर ऐसा रहा एक्ट्रेसेस का Look