Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इन फिल्मों में चला आलिया के अभिनय का जादू

इन फिल्मों में चला आलिया के अभिनय का जादू

अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग और क्यूट स्माइल के लिए जानी जाती हैं। वो जितनी क्यूट दिखती हैं, अभिनय भी उतने ही सीरियस अंदाज में करती हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : March 11, 2017 14:31 IST
alia bhatt films collage
alia bhatt films collage

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग और क्यूट स्माइल के लिए जानी जाती हैं। वो जितनी क्यूट दिखती हैं, अभिनय भी उतने ही सीरियस अंदाज में करती हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ इसका उदाहरण है। फिल्म में वो एक छोटे शहर की लड़की के किरदार में हैं, और वो अच्छी लग हैं।

​​'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने की अच्छी ओपनिंग

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली आलिया ने अपने करियर में अब तक 9 फिल्में की हैं। हर फिल्म में आलिया का किरदार अलग होता है। ‘उड़ता पंजाब’ में आलिया ने एक बिहारी लड़की का किरदार निभाया था। ‘2 स्टेट्स’ में भी आलिया ने अपने अभिनय से लोगों को हैरान कर दिया। बात करें आलिया की फिल्म ‘डिअर जिंदगी’ की तो शाहरुख जैसे बड़े स्टार के होते हुए भी आलिया ने अपने हिस्से दर्शकों की काफी तालियां बटोरीं। वहीं ‘कपूर एंड सन्स’ मल्टीस्टारर फिल्म थी, कई बड़े सितारों के होने के बावजूद आलिया ने अपने हिस्से का किरदार बखूबी निभाया, फिल्म में आलिया पर फिल्माया गाना ‘कर गई चुल’ आज भी लोगों का पसंदीदा डांस नंबर है।

VIDEO: इस ‘Badrinath Ki Dulhania’ को देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट

आलिया के फिल्मी करियर में अब तक सिर्फ एक फ्लॉप फिल्म आई है वो है ‘शानदार’। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी ये फिल्म आलिया की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी है। यानि लोग आलिया को परदे पर देखना पसंद करते हैं।

आलिया की फिल्मों की चॉइस भी बहुत अच्छी है, उनकी उन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘2 स्टेट्स’ जैसी रोमांटिक और मसाला फिल्में भी की हैं, वहीं ‘डिअर जिंदगी’ और ‘हाईवे’ जैसी जैसी गंभीर फिल्मों से क्रिटिक्स की तारीफें भी पाई हैं। आलिया की सफलता को देखकर यही लगता है कि आने वाले दौर में वो बॉलीवुड का एक बड़ा चेहरा बनने वाली हैं।

​यहां पढ़ें 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की फिल्म समीक्षा

Movie Review: ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ से बेहतर है ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement