Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Box Office Collection Day 18: आलिया भट्ट की ‘राजी’ ने पार किया 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

Box Office Collection Day 18: आलिया भट्ट की ‘राजी’ ने पार किया 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

आलिया भट्ट के शानदार अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'राजी' अब भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अपेन तीसरे हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 29, 2018 01:16 pm IST, Updated : May 29, 2018 01:16 pm IST
Alia Bhatt- India TV Hindi
Alia Bhatt

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के शानदार अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'राजी' अब भी लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अपेन तीसरे हफ्ते में फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। बता दें कि यह इस साल की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हुई। इसके अलावा बॉलीवुड की यह दूसरी वुमेन ओरिएंटेड फिल्म है जिसने इस क्लब में अपने लिए जगह बनाई है। वहीं 100 करोड़ का कारोबार करने वाली यह आलिया की तीसरी फिल्म है। 'राजी' 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

फिल्म को जहां एक ओर समीक्षकों से खूब सराहना हासिल हुई, वहीं दर्शकों ने भी इसे पसंद किया। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "तीसरा सोमवार में 'राजी', (3 हफ्ता) शुक्रवार- 2.25 करोड़ रुपए, शनिवार- 4.20 करोड़ रुपए, रविवार-4.42 करोड़, सोमवार-1.82 करोड़ रुपए, कुल- 104.32 करोड़ रुपए।"

गौरतलब है कि 'राजी' ने अपने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़ रुपए और दूसरे हफ्ते में 35.04 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्मकार मेङना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बनी यह फिल्म एक ऐसी कश्मीरी लड़की की कहानी है, जिसकी अपने वतन की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान में शादी कर दी जाती है। फिल्म में विक्की कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत जैसे सितारों को अहम किरदारों में देखा जा रहा है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement