बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान के बर्थ डे को स्पेशल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। आलिया ने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मां की गोद में बैठी हुई हैं।
आलिया ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- सबसे प्रेरक, समझदार, सुंदर और स्पेशल आत्मा जो मौजूद है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मां। मुझे बनाने और जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे मां।
शादी की सालगिरह पर शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- 'जैसे कल की ही बात हो'
आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट किया है। दिया मिर्जा, अदिति राव हैदरी सहित कई सेलिब्रिटीज ने सोनी राजदान को बर्थ डे विश किया है।
दीपिका पादुकोण 'महाभारत' में निभाएंगी द्रोपदी का किरदार
सोनी राजदान आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। वह सारांश, गमराह और मंडी जैसी फिल्मों से फेमस हुई हैं। वह फिल्ममेकर महेश भट्ट से 1986 में शादी के बंधन में बंधी थी। उनकी दो बेटी शाहीन और आलिया है।