Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट को आई पिता महेश भट्ट की याद, शेयर की पुरानी तस्वीर

लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट को आई पिता महेश भट्ट की याद, शेयर की पुरानी तस्वीर

लॉकडाउन में आलिया भट्ट को अपने पिता महेश भट्ट की याद आ रही है। वह अपने पिता की निर्देशन में बनी फिल्म सड़क 2 में नजर आने वाली हैं।

Written by: IANS
Published : March 26, 2020 18:10 IST
alia bhatt mahesh bhatt
आलिया भट्ट और महेश भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट को कोरोनावायरस के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के बीच अपने पिता व मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बहुत याद आ रही है। आलिया ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी पुरानी तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने पिता को गले लगाती हुईं नजर आ रही हैं।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "घर में रहिए और जब पापा की याद आ रही हो, तो पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीजिए।"

अभिनय की बात करें, तो आलिया आने वाले समय में 'सड़क 2' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट ही हैं, जिन्होंने इसस फिल्म की पहली कड़ी भी बनाई थी।

शुरूआत में आलिया को उनके पिता के निर्देशन में काम करने में डर लगता था।

उन्होंने कहा, "अभी मुझे उनके निर्देशन में काम करने से डर लगता है। वह हर रोज मेरी ओर देखते हैं और कहते हैं कि मैं तुम पर ध्यान रखता रखूंगा। उनकी पारखी नजर कुछ एक्स-रे मशीन के जैसी है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement