Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणबीर कपूर संग अफेयर कोई उपलब्धि नहीं: आलिया भट्ट

रणबीर कपूर संग अफेयर कोई उपलब्धि नहीं: आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के पास फिलहाल 'ब्रम्हास्त्र', 'कलंक', 'गली बॉय', 'तख्त' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में हैं। साल 2018 भी उनके लिए शानदार रहा, लेकिन उन्हें लगता है कि पिछले एक साल में लोगों का फोकस उनकी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 03, 2019 7:50 IST
Alia Bhatt says relationship with Ranbir Kapoor is not an achievement
Alia Bhatt says relationship with Ranbir Kapoor is not an achievement

आलिया भट्ट के पास फिलहाल 'ब्रम्हास्त्र', 'कलंक', 'गली बॉय', 'तख्त' और 'सड़क 2' जैसी फिल्में हैं। साल 2018 भी उनके लिए शानदार रहा, लेकिन उन्हें लगता है कि पिछले एक साल में लोगों का फोकस उनकी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा रहा है। 'ब्रम्हास्त्र' के सेट पर आलिया और रणबीर कपूर के बीच प्यार की शुरुआत हुई और देखते ही देखते यह खबर सुर्खियों में छा गई। हालांकि आलिया का कहना है कि रणबीर संग उनका रिश्ता कोई उपलब्धि नहीं है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह क्यों अपने रिश्ते पर चुप रहना बेहतर समझती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अफेयर की चर्चा से उन्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उसके असर से जरूर पड़ता है।

उन्होंने कहा- ''हां, मेरी पर्सनल लाइफ पर बहुत फोकस था। ईमानदारी से कहूं तो मेरी निजी जिंदगी के बारे में कभी इतनी बात नहीं हुई थी। पहले ऊपर-ऊपर से ऐसी बातें होती थीं, लेकिन अचानक यह बड़ा मुद्दा बन गया। ऐसी बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है क्योंकि इससे अटेंशन दूसरी तरफ चली जाती है।''

''ऐसा नहीं है कि यह रिश्ता कोई उपलब्धि है। यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है। यह बहुत खूबसूरत है और समय आने पर इसे सेलिब्रेट भी करना चाहिए। फिलहाल इसे किसी कोने में छोड़ देना चाहिए, जहां यहां सुरक्षित रहे। आप कह सकते हैं कि यह मेरी बिल्ली है जिसे मैं बचा कर रखना चाहती हूं और जो सोशल मीडिया पर नहीं आना चाहती।''

Also Read:

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के खिलाफ बिहार में याचिका दायर

कादर खान के निधन पर गोविंदा हुए भावुक, कहा- वो मेरे लिए पिता जैसे थे

शादी को लेकर सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा, कहा- संजय दत्त की वजह से नहीं की शादी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement