Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा, जानबूझकर किसी को नहीं डराते

आलिया भट्ट ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा, जानबूझकर किसी को नहीं डराते

अमिताभ बच्चन अब तक अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग हर सितारे के साथ काम कर चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव में आकर भी वह लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। हाल ही मे अभिनेत्री आलिया भट्ट, बिग बी की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आई हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 21, 2017 8:13 IST
alia
alia

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब तक अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग हर सितारे के साथ काम कर चुके हैं। उम्र के इस पड़ाव में आकर भी वह लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं। इसके साथ ही वह यंग सितारों को भी काफी प्रभावित करते हैं। जहां एक ओर फैंस उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं, वहीं इंडस्ट्री में उनके चाहने वालों की कमी नहीं हैं। हाल ही मे अभिनेत्री आलिया भट्ट, बिग बी की तारीफों के पुल बांधती हुई नजर आई हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि मेगास्टार यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके आसपास के लोग उनसे भयभीत न हों।

बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही फिल्मकार अयान मुखर्जी के निर्देशिन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन संग नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मेगास्टार के साथ काम करके नर्वस महसूस कर रही हैं तो आलिया ने कहा, ‘‘अमित जी एक बहुत ही स्नेही व्यक्ति है, वह हर किसी को आरामदायक स्थिति महसूस कराने का प्रयास करते है।

आलिया ने आगे कहा, वह जानबूझ कर किसी को भी भयभीत नहीं करते , लेकिन जब आप एक दिग्गज के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ तो होगा ही।’’ आलिया जी सिने पुरस्कारों के रेड कार्पेट पर कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं। हर बार जब हम मिले, हमने यही सोचा कि हम कब एक साथ काम करेंगे और आखिरकार वह दिन आ ही गया।’’

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement