Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया के किरदार संग युवाओं का ताल्लुक अलग किस्म का: गौरी

आलिया के किरदार संग युवाओं का ताल्लुक अलग किस्म का: गौरी

सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार के साथ युवा पीढ़ी का एक अलग किस्म का ताल्लुक होगा।

IANS
Published : November 12, 2016 11:30 IST
Alia Bhatt
Alia Bhatt

नई दिल्ली: सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट के किरदार के साथ युवा पीढ़ी का एक अलग किस्म का ताल्लुक होगा। गौरी ने अपने एक बयान में यह बात कही।

निर्देशक ने कहा, "इस फिल्म में आलिया के किरदार से युवा पीढ़ी का एक अलग तरह का ताल्लुक होगा। जिस प्रकार की स्थितियों का वो सामना करती है, लोगों से मिलती है तथा प्यार और रिश्ते की ओर उसके विचार आज के हमारे समाज के मानदंडों का प्रतिबिंब हैं।"

फिल्म के प्रचार के लिए निर्माताओं ने डेटिंग एप 'टिंडर' के साथ संयोजन किया है और इसके एक टीजर में आलिया को इस एप के जरिए अपने सही साथी की खोज करते देखा जा रहा है।

गौरी ने कहा कि टिंडर एप के साथ संयोजन काफी अच्छा है।

'डियर जिंदगी' इस माह 25 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें शाहरुख भी मुख्य भूमिका में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement