पहले सारा अली खान और अब आलिया भट्ट। ऐसा लगता है जैसे अर्थ डे ने हमारी अभिनेत्रियों के अंदर की कवियों को जगा दिया हो। बुधवार को अर्थ डे मनाने के लिए आलिया ने सोशल मीडिया पर 'टुडे एंड एवरीडे' नामक एक कविता पोस्ट की। इस कविता में मदर नेचर, साथ ही कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया गया। वह अपने कविता में पृथ्वी के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का वचन भी देती है।
अभिनेत्री ने अपनी कविता को सुनाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया।
उन्होंने लिखा, "आज और हर रोज मैं सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए आभारी हूं, पेड़ों, जानवरों और पक्षियों, नदियों, झीलों और समुद्रों से भरे जंगल ,मैं सभी के लिए आभारी हूं। हमने अपने पुलों और अपनी गलियों का निर्माण किया है, मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं जो हमें और हवा को बांधता है जो कभी-कभी हमारे पैरों को खटखटाता है, इन अनिश्चित समय में मैं उन लोगों के लिए आभारी महसूस करती हूं। आज और हर रोज मैं अपने ग्रह की देखभाल करने का वादा करती हूं। मैं थोड़ा बेहतर काम करके अपने घर को महत्व देने का वादा करती हूं, मैं आज और हर एक दिन पृथ्वी दिवस मनाने का वादा करती हूं।"
अभिनेत्री ने पोस्ट का कैप्शन दिते हुए लिखा, " 'टुडे एंड एवरीडे' मेरा अर्थ डे मनाने के लिए कुछ लिखने का एक प्रयास।"