Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत के बयान पर बोलीं आलिया भट्ट- ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से ऐसा रिएक्शन मिल रहा है

कंगना रनौत के बयान पर बोलीं आलिया भट्ट- ऐसा कुछ नहीं किया, जिसकी वजह से ऐसा रिएक्शन मिल रहा है

'मणिकर्णिका' को बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का सपोर्ट ना मिलने से कंगना रनौत काफी नाराज़ हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 10, 2019 23:10 IST
Alia Bhatt on Kangana Ranaut comment
Alia Bhatt on Kangana Ranaut comment

'मणिकर्णिका' को बॉलीवुड सिलेब्रिटीज का सपोर्ट ना मिलने से कंगना रनौत काफी नाराज़ हैं। कंगना ने आलिया भट्ट को निशाना बनाते हुए कहा था कि उन्होंने आलिया की 'राज़ी' की तारीफ की थी, लेकिन आलिया की तरफ से 'मणिकर्णिका' पर कोई रिएक्शन नहीं आया। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा रिएक्शन मिल रहा है।

आलिया ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा- ''अगर उन्हें मुझसे कोई शिकायत है तो मैं उनसे निजी तौर पर बात करूंगी। मैं मीडिया में इस बारे में बात नहीं करना चाहती। जैसा कि मैंने पहले कहा था कि एक्टर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। वो दिल की बात कह देती हैं, जो मुझे अच्छा लगता है। अगर मैंने उन्हें गलती से दुख पहुंचाया है तो मुझे इस बारे में नहीं पता। मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे मुझे ऐसा रिएक्शन मिले।''

आपको बता दें कि पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था- ''ये लड़कियां मुझे अपनी फिल्मों का ट्रेलर भेजती हैं। आलिया ने मुझे 'राज़ी' का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि कृपया इसे देखिए। मेरे लिए वो करण जौहर या आलिया की फिल्म नहीं थी, वो फिल्म सहमत खान पर थी, जिसने देश के लिए अपना सबकुछ दे दिया था। जब आमिर खान ने मुझे 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए बुलाया था तो मैं उनके लिए अंबानी हाउस गई थी। 'दंगल' मेरे लिए महिला सशक्तिकरण की फिल्म थी, लेकिन उनके पास मेरी फिल्मों के लिए समय नहीं है। मेरी दो-तीन फिल्में आ रही हैं, लेकिन मैं किसी से उम्मीद नहीं करती कि कोई उन फिल्मों के बारे में कुछ लिखेगा।''

आलिया फिलहाल बर्लिन में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए गई हैं, जहां 'गली बॉय' दिखाई गई। आलिया के साथ रणवीर सिंह और फिल्म की डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर भी वहां गई हैं। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।

कंगना की 'मणिकर्णिका' की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 88045 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

Also Read:

सरकार की आलोचना करने पर अमोल पालेकर के भाषण को बीच में रोका गया

Koffee With Karan 6: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया भी बनेंगे मेहमान

भाषण बीच में रोके जाने से अमोल पालेकर नाराज़, कहा- ये अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement