मुंबई: 'सर', 'सड़क' और 'राजी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस और सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) अपनी राय खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले सोनी राजदान अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं। सोनी राजदान ने कह दिया कि उन्हें लगता है वो पाकिस्तान चली जाएं।
दरअसल सोनी राजदान को अक्सर ट्रोल किया जाता है इसी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए सोनी राजदान ने कहा- 'जब भी मैं कुछ बोलती हूं तो ट्रोल का हिस्सा बन जाती हूं। मुझे देशद्रोही कहा जाता है। कभी-कभी सोचती हूं कि मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए। वहां पर ज्यादा खुश रहूंगी। वहां खाना भी बहुत अच्छा है। आप लोगों ने ही ट्रोल कर कहा कि पाकिस्तान जाओ, इसलिए पाकिस्तान जाऊंगी। 'मैं अपनी मर्जी से पाकिस्तान छुट्टियां मनाने जाऊंगी।'
सोनी ने यह भी कहा कि मैं की बार देश की आलोचना करती हूं तो लोग मुझे देशद्रोही कहते हैं। मुझे देश से प्यार है इसलिए मैं आलोचना भी करती हूं। देश की ग्रोथ के लिए तारीफ के साथ बुराई बताना भी जरूरी है।
सोनी राजदान ने यह भी कहा कि जब ट्रोलर्स उन्हें पाकिस्तान जाने को कहते हैं तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
सोनी राजदान ने भारत और पाकिस्तान की मौजूदा हालात पर भी टिप्पणी की। सोनी ने कहा- 'मैं भारत के पूरी तरह हिंदू देश बनने के खिलाफ हूं। पाकिस्तान में मिला जुला कल्चर नहीं है, इसी वजह वह बेहतर देश नहीं बन सका।'
बता दें, महेश भट्ट की वाइफ और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' (No Fathers in Kashmir) 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सोनी राजदान के अलावा अश्विन कुमार, अंशुमान झा और कुलभूषण खरबंदा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक ऐसी ब्रिटिश इंडियन नूर की कहानी है जो अपने लापता पिता का पता लगाने के लिए कश्मीर आता है।
फिल्म की टैगलाइन है 'हर कोई सोचता है कि वो कश्मीर को जानता हैं'।
फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के निर्देशक अश्विन कुमार को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इस फिल्म को 8 महीने बाद सेंसर से सर्टिफिकेट मिल पाया है। आखिरकार अब यह फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है।
इसे भी पढ़ें-
एवेंजर्स एंडगेम के सुपरहीरो थॉर ने इंडियन फैन को दिया ये मैसेज
मार्वल यूनिवर्स में जल्द शामिल होगा एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी का सुपरहीरो
अमेरिकी रैपर निप्से की श्रद्धांजलि सभा में मची भगदड़