कुछ समय पहले घोषणा हुई थी कि सलमान खान (Salman Khan) 20 साल बाद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म लव स्टोरी है और कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी होंगे। हालांकि फिल्म की हीरोइन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पहले प्रियंका चोपड़ा का नाम सामने आया था और अब कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी अप्रोच किया गया है।
एक पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा है- ''आलिया से फिल्म के लिए बात की गई है। हालांकि अभी उन्होंने हां नहीं कहा है।''
आलिया का फिल्मी करियर बहुत अच्छा चल रहा है। उनकी अंतिम रिलीज़ फिल्म 'गली बॉय' दर्शकों को बहुत पसंद आई। साथ ही उनकी एक्टिंग की भी बहुत तारीफ हुई। इसके पहले उनकी फिल्म 'राज़ी' रिलीज़ हुई थी, जो 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।
उनकी आने वाली फिल्मों में 'ब्रह्मास्त्र', 'कलंक', 'सड़क 2' है। 'ब्रह्मास्त्र' में उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन हैं। हाल ही में फिल्म का Logo रिलीज़ हुआ है। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसके अलावा आलिया की 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा हैं। इसे अभिषेक वर्मन ने डायरेक्ट किया है।
'सड़क 2' को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट भी नज़र आएंगे।
Also Read:
जानिए कब रिलीज होगी एस एस राजामौली की बड़ी फिल्म 'आर आर आर'
अब चीन में रिलीज होने को तैयार है तब्बू और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन'