Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट ने शुरू की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग, शेयर की ये फोटो

आलिया भट्ट ने शुरू की संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग, शेयर की ये फोटो

आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म से पहली बार भंसाली के साथ जुड़ी हैं। ये फिल्म 11 सितंबर 2020 को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 27, 2019 18:20 IST
alia bhatt Gangubai Kathiawadi
आलिया भट्ट ने शुरू की 'गंगूबाई काठियावड़ी' की शूटिंग

मुंबई: मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये फिल्म अगले साल 11 सितंबर को रिलीज होगी। 

आलिया भट्ट ने जो फोटो शेयर की है, वो वैनिटी वैन के बाहर चिपके उनके किरदार के नाम 'गंगूबाई' की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'देखो, इस बार सैंटा ने मुझे क्या तोहफा दिया है।'

सलमान खान की बहन दूसरी बार बनी मां, अर्पिता और आयुष ने की बेटी के नाम की घोषणा

बता दें कि आलिया इससे पहले 'इंशाअल्लाह' में भंसाली के साथ काम करने वाली थीं। यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि, किसी वजह से बात नहीं बनी।

आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म से पहली बार भंसाली के साथ जुड़ी हैं। इसमें एक्टर विजय राज भी नज़र आएंगे।

इसके अलावा आलिया 'ब्रह्मास्त्र' और 'सड़क 2' में भी नज़र आएंगी। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement