Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कलंक के लिए फोटोशूट करवाते वक्त वरुण ने आलिया से पूछा ये सवाल

कलंक के लिए फोटोशूट करवाते वक्त वरुण ने आलिया से पूछा ये सवाल

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद एक के बाद एक दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है। एक बार फिर से करण जौहर की कलंक में इन दोनों की जोड़ी साथ में दिखाई देगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 10, 2019 14:10 IST
kalank
kalank

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद एक के बाद एक दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दी है। एक बार फिर से करण जौहर की कलंक में इन दोनों की जोड़ी साथ में दिखाई देगी। अगर फिल्म की बात करें तो यह 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है और उससे पहले फिल्म के स्टार कास्ट आलिया, वरुण, सोनाक्षी, आदित्य, माधुरी, संजय दत्त फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते।

फिल्म की पूरी स्टार कास्ट हर प्लेटफॉर्म से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म के प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए वरुण और आलिया ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है। फोटोशूट करवाते वक्त आलिया और वरुण का एक दिलचस्प वीडिया सामने आया है जिसमें वरुण, आलिया का कमर पकड़ने से पहले उनसे पूछते हैं ऐसे पोज ठीक है? तब आलिया कहती हैं हां।

बता दें, कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म आजादी के आस-पास के वक्त की है। 

ये भी पढ़ें:

IPL 2019: मैच के बाद शाहरुख खान ने फैंस के लिए गुड बॉय सेल्फी मैसेज किया पोस्ट

स्विफ्ट ने एलजीबीटीक्यू विरोधी कानून से लड़ने के लिए 113,000 डॉलर दिए

'छपाक' के सेट से दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की वीडियो हुई वायरल

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सास जया और बेटी अराध्या के साथ शेयर की प्यारी-सी फोटो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement