Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अली अब्बास जफर का बड़ा खुलासा, बोले- 'कटरीना कैफ की आने वाली सुपरहीरो फिल्म में नहीं है कोई मेल लीड'

अली अब्बास जफर का बड़ा खुलासा, बोले- 'कटरीना कैफ की आने वाली सुपरहीरो फिल्म में नहीं है कोई मेल लीड'

फिल्म मेकर अली अब्बास जफर ने खुलासा किया कि कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म में उनके अपोजिट कोई भी लीड एक्टर नहीं होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 30, 2020 17:26 IST
Ali Abbas Zafar and Katrina Kaif
Image Source : INSTAGRAM/ALI ABBAS ZAFAR Ali Abbas Zafar and Katrina Kaif

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं कटरीना कैफ इन दिनों मशहूर फिल्म मेकर अली अब्बास जफर की फिल्म के नए प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं। इस फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इस बात का जरूर खुलासा हुआ है कि फिल्म में कटरीना कैफ के अपोजिट कोई भी मेल लीड नहीं होगा। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में कही।

दुल्हन बनने से पहले अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शेयर की तस्वीर, हाथ में चूड़ा और मांग टीका लगाए आईं नजर

जफर ने ई टाइम्स से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया। अली अब्बास जफर ने कहा कि 'इस फिल्म की लोकेशन अभी तक फाइनल नहीं हुई है। फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए उन्हें करीब 6 महीने लगेंगे। फिल्म से जुड़ी कई सारी तैयारी करनी अभी बाकी है जिसमें सबसे अहम बात फिल्म की लोकेशन को डिसाइड करना है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड, जॉर्जिया, दुबई, अबु धाबी और उत्तराखंड में होगी।' 

जफर से जब पूछा गया कि फिल्म में कटरीना के अपोजिट कौन मेल लीड होगा तो इस पर जफर ने कहा कि 'इस फिल्म में कटरीना का कोई भी रोमाटिक इंटरेस्ट नहीं होगा। हमें इसमें कटरीना के अपोजिट कोई मेल लीड नहीं चाहिए। वो फिल्म में खुद ही हीरो होंगी। ये फिल्म अब तक की सबसे अलग फिल्म होगी जिसमें अभिनेत्री का कोई रोमांटिक ट्रैक नहीं होगा।' 

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम बदलने पर खुश हुए टीवी के 'शक्तिमान', अब कह दी ये बात

जफर ने आगे कहा कि 'कटरीना को इस फिल्म के लिए फिजिकल ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। ये ट्रेनिंग मार्शल ऑर्ट्स और कॉमबैट की होगी।' आपको बता दें, अली अब्बास जफर के साथ कटरीना कई फिल्में पहले कर चुकी हैं। इन फिल्मों में साल 2011 में आई 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' फिल्म शामिल हैं। जफर के साथ कटरीना की ये तीसरी फिल्म होगी जिसमें वो उनके साथ काम कर रही हैं। 

कटरीना आखिरी बार बड़े पर्दे पर सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं। वहीं कटरीना जल्द अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' फिल्म में नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement