Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Jolly LLB 2’ में कट लगाए जाने को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोले अक्षय कुमार

‘Jolly LLB 2’ में कट लगाए जाने को लेकर कोर्ट के फैसले पर बोले अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। अपनी इस फिल्म को लेकर किए गए बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर अक्षय ने कहा है कि...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 07, 2017 19:03 IST
akshay
akshay

नई दिल्ली: अक्षय कुमार के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। अपनी इस फिल्म को लेकर किए गए बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर अक्षय ने कहा है कि वह अदालत के निर्णय का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि अदालत ने अक्षय अभिनीत फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ से 4 विवादित दृश्यों को हटाने के बाद प्रदर्शन की इजाजत दे दी है।

इन्हें भी पढ़े:

अधिवक्ता अजय कुमार वाघमारे ने पीठ के समक्ष एक याचिका दायर कर फिल्म से एलएलबी शब्द और उन दृश्यों को हटाने की मांग की थी जिनसे वकीलों की छवि गलत ढंग से पेश हो रही थी।

वाघमारे ने दलील दी कि फिल्म का ट्रेलर जो सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है उसे देखकर ऐसा लगता है कि इसमें भारत की वर्तमान न्यायिक प्रणाली का मजाक उड़ाने का प्रयास किया गया है।अक्षय ने कहा, “मैं उच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करता हूं। न्यायालय ने सब कुछ ध्यान में रखकर ही यह फैसला दिया होगा। आपको उच्च न्यायालय के नियमों का पालन करना चाहिए। मैं हमेशा कानून पालन करता हूं और हमने फिल्म में बदलाव कर दिए हैं।“

अक्षय ने कहा, “एक दृश्य में 4 कट होंगे और इसे पूरा कर लिया गया है। फिल्म 10 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। अक्षय ने कहा कि यह बेहद निराशाजनक है कि लोग फिल्मों को लेकर तब मामले दायर करते हैं जब इसके प्रदर्शन में कुछ दिन ही शेष रह जाते हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement