नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी कई फिल्मों में देशभक्ति करते हुए नजर चुके हैं। एक बार फिर वह देशभक्ति करते हुए नजर आएंगे। 'बेबी', 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्तम' की कड़ी में अक्षय कुमार की एक और फिल्म का नाम जुड़ने जा रहा है और वो है 'गोल्ड'। एक्सेल एंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन के बैनर पर रीमा कागती ये फिल्म बनाने जा रही हैं।
ये भी पढ़े-
- VIDEO: अक्षय कुमार ने शहीदों को लेकर की भावुक अपील
- VIDEO: काशी पहुंचे अक्षय कुमार, लिया ‘रोलेक्स बाबा’ का इंटरव्यू
गोल्ड' की कहानी वर्ष 1948 में स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत द्वारा लंदन में 14 वें ओलंपियाड में पहला ओलंपिक पदक जीतने की कहानी पर आधारित है।
अक्षय ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा,"1948 की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी। यह स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत के पहले ओलंपिक पदक की ऐतिहासिक कहानी है।"
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। जो कि बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई थी।
अक्षय जल्द ही अपनी आने वाली जॉली एलएलबी 2 में नजर आने वाले है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।