Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पैसों के लिए नहीं इस वजह से फिल्में करते हैं अक्षय कुमार

पैसों के लिए नहीं इस वजह से फिल्में करते हैं अक्षय कुमार

"मुझे अपनी फिल्म के बॉक्सऑफिस कमाई पर नहीं, बल्कि इसमें दर्शकों की पसंद में अधिक रुचि है।" -अक्षय कुमार

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 29, 2017 9:19 IST
akshay kumar
Image Source : PTI akshay kumar

नई  दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता हैं जो साल में 4 से अधिक फिल्मे करने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। लेकिन अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी रुचि बॉक्सऑफिस पर उनकी फिल्म की कमाई में नहीं, बल्कि उनकी फिल्में अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंचे, इसमें है। अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे में यह बात कही।

अभिनेता का कहना है कि फिल्म के वितरकों ने कर छूट का आवेदन किया है जिससे इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखें।

फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब अक्षय से 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' के बाद इस फिल्म के भी 100 करोड़ से अधिक कमाई करने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो खिलाड़ी कुमार ने कहा, "मुझे अपनी फिल्म के बॉक्सऑफिस कमाई पर नहीं, बल्कि इसमें दर्शकों की पसंद में अधिक रुचि है।"

अक्षय ने कहा कि वह विभिन्न शैली के किरदार निभाना चाहते हैं। अभिनेता को उनकी फिल्म 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था

 अक्षय अभिनीत फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी।  

अक्षय ने बताया गांव से ज्यादा शहरों में है टॉयलेट की समस्या

​रेमो डिसूजा के पेन ड्राइव में मिली टॉयलेट एक प्रेम कथा की कॉपी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement