Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की रिलीज के बाद भी अक्षय कुमार करते रहेंगे ये काम

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की रिलीज के बाद भी अक्षय कुमार करते रहेंगे ये काम

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को दर्शकों के बीच खूब सराहना हासिल हो रही है। स्वच्छ भारत के विषय पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 17, 2017 10:00 IST
akshay
akshay

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को दर्शकों के बीच खूब सराहना हासिल हो रही है। स्वच्छ भारत के विषय पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। अपनी इस फिल्म के रिलीज के बाद भी अक्षय का कहना है कि वह खुले में शौच जैसे मुद्दे पर बोलना कभी भी बंद नहीं करेंगे। बता दें कि फिल्म की कहानी भी इसी मुद्दे पर आधारित है। खिलाड़ी कुमार ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के बारे में और खुले में शौच के बारे में बात कर रहे हैं। अक्षय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "एक नजरिया होने और धीरे-धीरे इसे वास्तविकता में तब्दील होते देखकर खुश हूं, हालांकि अभी लंबा सफर तय करना है। दिल से बनाई गई यह फिल्म आप सबको समर्पित।"

2 मिनट लंबे वीडियो में अक्षय ने कहा, "आप जानते हैं कि मेरे लिए ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक सनक है, जो पिछले एक साल में बना है और यहां तक कि फिल्म अगर नहीं चलती तो भी मैं खुले में शौच जैसे विषय पर हर घर में चर्चा करना चाहता था।" उन्होंने कहा कि दर्शकों ने फिल्म को प्यार दिया है और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह खुले में शौच जैसी पुरानी परंपराओं को खत्म करने में मददगार साबित हो रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अक्षय ने कहा कि उन्हें यह बातने में खुशी महसूस हो रही है कि आठ-नौ महीने पहले हुए शोध रिपोर्ट में जहां भारत में खुले में 54 फीसदी लोगों के शौच करने की बात आई थी, वहीं अब यह महज आठ महीनों में 34 फीसदी रह गई है।

अभिनेता ने कहा कि फिल्म ने इस मुद्दे को मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ाया और इसकी सफलता का श्रेय उनके प्रशंसकों और शुभ-चिंतकों को जाता है। अभिनेता के मुताबिक, "जिन्होंने अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर टॉयलेट को स्वीकार कर लिया है..हमें अभी से इस बारे में काम करना पड़ेगा। हमें इस 34 फीसदी के आंकड़े को शून्य पर लाना होगा। मैं इस फिल्म के रिलीज हो जाने से इस मुद्दे पर बोलना बंद नहीं करूंगा।" फिल्म में अक्षय की सह-कलाकार भूमि पेडनेकर ने कहा कि उनके लिए फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement