Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय चाहते थे यह फिल्म करना, लेकिन निर्देशक को रास आए सुशांत

अक्षय चाहते थे यह फिल्म करना, लेकिन निर्देशक को रास आए सुशांत

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' के प्रमोशम में व्यस्त हैं। लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानता होगा की अक्षय की ख्वाईश थी कि वह एम.एस.धोनी की बायोपिक में काम करें।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2016 22:23 IST
akki
akki

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रुस्तम' के प्रमोशम में व्यस्त हैं। लेकिन शायद ही कोई इस बात को जानता होगा की अक्षय की ख्वाईश थी कि वह एम.एस.धोनी की बायोपिक में काम करें। लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी न हो सकी और इसके फिल्म में उनकी जगह सुशांत सिंह राजपूत को ले लिया गया। फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने अक्षय को इस किरदार में लेने से यह कहते हुए मना कर दिया कि उनसे ज्यादा फिल्म में सुशांत अच्छे लगेंगे। वैसे अक्षय और नीरज काफी अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों साथ में 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं।

इसे भी पढ़े:- खिलाड़ी अक्षय कुमार को न्यूयॉर्क में मिला सम्मान

...तो इसलिए सोनाक्षी की ‘अकीरा’ के लिए इतने बेताब हैं अक्षय

खबरों के अनुसार जब 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' को बनाने की योजना की जा रही थी, तब अक्षय ने कहा था कि वह धोनी का किरदार निभाने चाहते हैं। लेकिन नीरज उनकी बात नहीं माने और उन्होंने कहा कि धोनी और उनमें कोई भी समानता नहीं है। इस फिल्म में वह सुशांत को लेंगे।

अक्षय कुमार फिलहाल नीरज पांडे के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'रुस्तम' की शूटिंग खत्म कर चुके हैं। इस फिल्म में अक्षय एक नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाए देंगी। फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म के लिए अक्षय को बॉलीवुड से काफी बधाईयां मिल रही हैं। अक्षय के फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज को इंतजार कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement