अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' इन दिनों चर्चा में है। अक्षय एक बार फिर पुलिस की वर्दी में एक्शन करते नज़र आएंगे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने खाकी पहनकर दर्शकों का दिल जीता हो। अक्षय से पहले अमिताभ बच्चन (जंजीर), सलमान खान (दबंग), अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिंबा) सहित कई सितारे न सिर्फ पुलिस ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं, बल्कि दर्शकों ने इन किरदारों में उन्हें खूब पसंद भी किया है।
इंस्पेक्टर विजय खन्ना
1973 में ही अमिताभ बच्चन ने पुलिस का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। न सिर्फ उनके डायलॉग्स पसंद किए गए थे, बल्कि उनका दमदार रोल आज भी लोगों को याद है।
आमिर खान
आमिर खान ने तलाश फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार शानदार तरीके से निभाया था। अपनी घर की परेशानियों के कारण मानसिक तनाव से जूझते हुए एक ईमानदार और सच्चे सिपाही के रोल में उन्हें पसंद किया गया। उन्होंने 'सरफरोश' फिल्म में भी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
सलमान खान
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान जब वर्दी पहनकर सिल्वर स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक सीटी बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। दबंग सीरीज सलमान की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक हैं। उनका 'चुलबुल पांडे' किरदार फैंस को खूब पसंद है। इसके अलावा सलमान ने गर्व में भी खाकी वर्दी पहनकर एक्शन किया है।
अजय देवगन
अजय देवगन की सिंघम उनकी हिट मूवीज में से एक है। जिस सादगी से वो पुलिस का रोल निभाते हैं.. अपराधियों को पकड़ते हैं और दमदार डायलॉग्स बोलते हैं, उनका ये स्टाइल फैंस को खूब भाता है।
रणवीर सिंह
'सिंबा' फिल्म से रणवीर सिंह भी ऊपर दिए गए अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने पुलिस का रोल निभाया है। सिंबा में रणवीर सिंह ने पुलिस की दमदार भूमिका निभाई थी।
अक्षय कुमार
सूर्यवंशी के अलावा अक्षय कुमार पहले भी स्क्रीन पर पुलिस की वर्दी में नज़र आ चुके हैं। इनमें 'खाकी', 'राउडी राठौड़', 'हॉलिडे' जैसी मूवीज शामिल हैं।