नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाली अक्षय कुमार पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म '2.0' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह पहली बार दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अभिनय करते हुए नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले फिल्म में उनका लुक शेयर किया गया था, पिछले दिनों कहा जा रहा था फिल्म में अक्षय एक कौए की भूमिका में दिखेंगे। लेकिन अब उनके किरदार को लेकर एक नई बात सामने आई है। दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कौए का नहीं बल्कि एक एलियन के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वैसे इस फिल्म को लेकर पहले से दर्शकों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। लेकिन अब अक्षय की भूमिका को लेकर हुए इस खुलासे ने फिल्म के लिए और भी बेसब्री बढ़ा दी है।
वैसे तो अक्षय अब तक के अपने फिल्मी करियर लगभग हर तरह के किरदार को पर्दे पर उतार चुके हैं। लेकिन अब उन्हें एलिन की भूमिका में देखना वाकई काफी दिलचस्प होने वाला है। अक्षय और रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ दिया गया। अब यह 25 जनवरी को रिलीज होने की उम्मीद है। सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले पापा शाहरुख खान
मेगा बजट में बन रही इस फिल्म में जहां एक तरफ पहली बार रजनीकांत और अक्षय कुमार की बेहद शानदार जोड़ नजर आने वाली है, वहीं फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। वैसे अगर फिल्म अक्षय कुमार की हो तो एक्शन का तड़का अपने आप ही लग जाता है, लेकिन उनके साथ अगर सुपरस्टार रजनीकांत भी हो तो यह मजा ही दोगुना हो जाता है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रजनीकांत के जन्मदिन के खास मौके पर 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।