मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस की जंग में 28 करोड़ रुपये का दान किया है, हर रोज वो किसी ना किसी तरह से लोगों जागरूक कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉक्टर्स को सैल्यूट किया है जो कोरोना वायरस से अपनी जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का तेरी मिट्टी गाना तो आपको याद ही होगा। इस गाने ने कई रिकॉर्ड बनाए और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना बन गया। अब इसी गाने को अक्षय कुमार ने कोरना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर्स को समर्पित किया है। आज अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस नए वर्जन वाले गाने का टीजर शेयर किया है।
टीजर में लाइन है-
सरहद पे जो वर्दी खाकी थी, अब उसका रंग सफेद हुआ
तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरजू
इस गाने को भी बी प्रैक और आर्को पर्वो मुखर्जी ने ही गाया और संगीत दिया है, वहीं गाने के बोल इस बार भी मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। कल ये गाना दोपहर को 12.30 रिलीज किया जाएगा।