Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अक्षय कुमार ने किया 'रन4नाइन' का समर्थन

अक्षय कुमार ने किया 'रन4नाइन' का समर्थन

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 09, 2019 13:28 IST
Akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM/AKSHAY KUMAR Akshay kumar

मासिक धर्म के दौरान व्याप्त सामाजिक वर्जनाओं को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी रन 'रन4नाइन' का आयोजन यहां के लेजर वैली में हुआ। भारत के 20 से अधिक राज्यों में मासिक धर्म के कलंक को तोड़ने और इनसे निपटने के लिए 500 से अधिक शहरों में यह दौड़ हुई। फ्लैग-ऑफ इवेंट में कलकत्ता पैड हीरो सोभन मुखर्जी ने भाग लिया, जिन्होंने कोलकाता में विभिन्न पे-एंड-यूज शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग बॉक्स लगाने का कदम उठाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्न्ति करने के लिए यह कार्यक्रम 8 मार्च को आयोजित किया गया।

'रन4नाइन' को भारत के पैडमैन अक्षय कुमार का समर्थन प्राप्त था, जो इस समारोह में लखनऊ में मौजूद थे। 'रन4नाइन' के साथ अपने जुड़ाव के बारे में मेगास्टार अक्षय कुमार ने कहा, "एक बार फिर मैं अपने साथी नागरिकों, पैड नायकों, परिवर्तन करने वालों और 'रन4नाइन' के लिए पथ-प्रदर्शक के साथ मासिक धर्म पर एक खुली और अनचाही चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आंदोलन के साथ भागीदारी करने के लिए उत्साहित हूं। हममें से प्रत्येक शख्स जो 'रन4नाइन' में भाग लेता है, एक अजेय बल बनाने में मदद करता है जो पीरियड्स के दौरान होने वाले कलंक को हरा देगा।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

Badla Box Office Collection Day 1: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ने पहले दिन में कमाए 5 करोड़

कैंसर के इलाज के बाद भारत लौटे इरफान खान ने कपड़े से छिपाया चेहरा, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement