Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दूसरे दिन भी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के कॉपीराइट मामले पर जारी रही बहस

दूसरे दिन भी 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के कॉपीराइट मामले पर जारी रही बहस

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पिछले कुछ वक्त से कॉपीराइट के आरोप में विवादों में फंसी हुई है। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, इस मामले में उठे विवाद पर दूसरे दिन मंगलवार को भी बहस जारी रही।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 02, 2017 8:13 IST
akshay- India TV Hindi
akshay

जयपुर: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' पिछले कुछ वक्त से कॉपीराइट के आरोप में  विवादों में फंसी हुई है। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, इस मामले में उठे विवाद पर दूसरे दिन मंगलवार को भी बहस जारी रही। जयपुर के फिल्मकार प्रतीक शर्मा के वकील जी.डी. बंसल ने कहा, "जयपुर की मेट्रोपॉलिटिन अदालत में मंगलवार सारे दिन बहस जारी रही और बुधवार भी जारी रहेगी।" प्रतीक ने अक्षय अभिनीत फिल्म के निर्माता 'प्लॉन सी स्टूडियोस' के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था और इसी के बाद यह सुर्खियों में आया। नीरज और शीतल भाटिया की की कंपनी 'फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स' ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ इस फिल्म को रिलीज किया है। इन सभी के साथ-साथ वॉयकॉम-18 के खिलाफ भी सात जुलाई को जयपुर मेट्रोपॉलिटन अदालत में मामला दर्ज किया गया था।

प्रतीक ने कहा कि निर्माताओं ने उनकी फिल्म 'गुटरू गुटर गूं' के विषय और इसकी पंच लाइन को चुराया है। वॉयकॉम-18 के वकील एस.एस. होरा ने एक बयान में कहा, "हमने चार बड़े मुद्दों पर बहस की। पहला, किसी भी विचार और सोच का कॉपीराइट नहीं होता। दूसरा, प्रतीक ने जो दावा किया है वह एक सार्वजनिक क्षेत्र में है और एक असल जीवन या कहा जाए, तो भारत उनकी रचना नहीं है।" होरा ने कहा कि तीसरा मुद्दा फिल्म जगत में रहने का है। वह जानते थे कि इस मुद्दे पर फिल्म आएगी। इसके बाद, चौथा मुद्दा फिल्म के कई हितधारकों का अदालत में न आना। वह सभी को जानते हैं, लेकिन उन्होंने उन सभी को शामिल नहीं किया, जो कि गलत है। ऐसे में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जानी चाहिए।

जयपुर मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने 26 जुलाई को 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के निर्माताओं को इस मामले की प्रतिक्रिया में जवाब देने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था। नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। (Video: जब शाहरुख ने घुटने पर बैठकर अनुष्का के लिए गाया 'लोलीपॉप लागेलू')

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement