Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, पगड़ी पहने-घनी दाढ़ी में बेहद दमदार दिखे अक्षय कुमार

‘केसरी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, पगड़ी पहने-घनी दाढ़ी में बेहद दमदार दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही अक्षय अब अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2018 19:50 IST
akshay kumar
akshay kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाडी़ अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। दर्शक उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही अक्षय अब अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल यहां हम उनकी फिल्म 'केसरी' को लेकर चर्चा कर रहे हैं। अक्षय ने शुक्रवार को अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर दी है। इसी के साथ अब उन्होंने फिल्म में अपना पहला लुक भी शेयर कर दिया है। इसमें वह संतरी रंग की पगड़ी पहने हुए और काले रंग की घनी दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं।

अक्षय ने फिल्म की पहली झलक जारी करते हुए ट्वीट किया, "यह शेयर करते हुए गर्व और कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं। वर्ष 2018 की शुरुआत 'केसरी' के साथ। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और जुनूनी है। हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं चाहिए।" गौरतलब कि इस फिल्म का निर्माण अक्षय और करण जौहर ने मिलकर करेंगे। इसके अलावा अक्षय फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

बता दें कि यह फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह अगले वर्ष 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वैसे फिल्म को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। पहले इस फिल्म के निर्माण में सलमान खान भी करण और अक्षय का साथ दे रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement