Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Jolly LLB 2’ Box Office Collection: अक्षय का जादू बरकरार, पहले हफ्ते की इतनी कमाई

‘Jolly LLB 2’ Box Office Collection: अक्षय का जादू बरकरार, पहले हफ्ते की इतनी कमाई

अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 13, 2017 19:00 IST
akshay Kumar
akshay Kumar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि वहीं फिल्म समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। लेकिन फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने केवल 3 दिनों के भीतर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

इसे भी पढ़े:-

सुभाष कपूर के निर्देशित बनी यह फिल्म  वर्ष 2013 आई फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय एक वकील का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ पिछली फिल्म में अरशद वारसी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे, वहीं इस फिल्म में अक्षय उनकी जगह अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

बिजनेस विशेषज्ञ और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "शुक्रवार: 13.20 करोड़ रुपए, शनिवार: 17.31 करोड़ रुपए, रविवार: 19.95 करोड़ रुपए, कुल: 50.46 करोड़ रुपए।"

पिछले दिनों रिलीज हुई बड़ी फिल्मों 'रईस' और 'दंगल' के पहले दिन के क्लेशन की बात करें तो यह उनसे काफी पीछे रही है। 'रईस' ने पहले दिन 20.42 करोड़ रुपए की कमाई थी वहीं 'दंगल' का कलेक्शन 29.78 करोड़ की कमाई की थी।

'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय के अलावा हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और सौरभ शुक्ला भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement