Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...जब रिंग में IPS अफसर से उलझ पड़े अक्षय कुमार

...जब रिंग में IPS अफसर से उलझ पड़े अक्षय कुमार

अक्षय कुमार हाल ही में वह अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर हैदराबाद में आईपीएस ट्रेनिंग एकेडमी पहुंच गए हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : April 27, 2016 16:59 IST
akshay
akshay

नई दिल्ली: अक्षय कुमार पिछले काफी से एक के बाद एक फिल्म दे रहे हैं और इसमें वह काफी व्यस्त हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर हैदराबाद में आईपीएस ट्रेनिंग एकेडमी पहुंच गए। यहां उन्होंने अपना पूरा दिन ट्रेनी आईपीएस अफसरों के साथ बिताया और खूब मस्ती की। मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे अक्षय ने इन अफसरों के साथ कई गेम्स भी खेलें। उन्होंने वहां रिंग में इनके साथ फाइटिंग भी की। इसका एक वीडियों अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें वह एक अफसर को रिंग पटखनी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, "मैंने पूरा दिन नए आईपीएस अफसरों के साथ बिताया।"

इसे भी पढ़े:- अक्षय कुमार ने किया खुलासा, कैसे करते हैं साल में 3 से 4 फिल्में

अक्षय खुद एक मार्शल आर्ट्स स्पेशलिस्ट हैं। इस वीडियों में वह एक अफसर के साथ लड़ते हुए दिख रहे हैं।

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'रुस्तम' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह एक नेवी अफसर के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह इन दिनों 'हाउसफुल-3' के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। हाउसफुल सीरीज की यह तीसरी फिल्म हैं। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन भी दर्शकों को हंसाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, लीजा हेडन, बोमन इरानी, चंकी पांडे और जैकी श्रॉफ भी अह्म किरदारों में नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement