Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ड्राइव करते-करते अक्षय कुमार पर चढ़ा पंजाबी गाने का खुमार, सोनाक्षी-तापसी संग जमकर किया डांस, देखें Video

ड्राइव करते-करते अक्षय कुमार पर चढ़ा पंजाबी गाने का खुमार, सोनाक्षी-तापसी संग जमकर किया डांस, देखें Video

जगन शक्ति द्वारा निर्देशित फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 08, 2019 01:21 pm IST, Updated : Aug 08, 2019 01:26 pm IST
सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू- India TV Hindi
सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और तापसी पन्नू

मुंबई: मल्टीस्टारर मूवी 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ एक्टर्स फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटे हैं। इस बीच अक्षय कुमार और 'गर्ल गैंग' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी मशहूर पंजाबी गाने ‘Mundian To Bach Ke’ पर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें अक्षय कुमार गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं और सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और नित्या मेनन खूब एन्जॉय कर रही हैं। सभी पंजाबी गाने  ‘Mundian To Bach Ke’ पर जोर-जोर से गाते और डांस करते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय को इस तरह से गाते देख आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

बता दें कि जगन शक्ति द्वारा निर्देशित 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, शरमन जोशी समेत कई कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म को लेकर शुरू से ही बज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। बता दें कि 15 अगस्त को ही जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। 

Also Read:

Mission Mangal Trailer: अक्षय कुमार का धांसू डायलॉग, 'रात का खाना अगर बच जाए तो...'

विजय देवरकोंडा के बाद अब शाहिद कपूर ने भी ठुकराया करण जौहर का ऑफर, इस वजह से 'डियर कॉमरेड' में नहीं करना चाहते काम

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement