कोरोना वायरस से दिन प्रतिदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, वरुण धवन सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों को जागरुक होने की सलाह दी। अब अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह लोगों से अपील कर रहे हैं घर पर रहें और लोगों से मिले-जुले ना।
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जिंदगी में पहली बार वो विजेता होगा जो घर पर रहेगा। यह एक रेस है, जो हमे बचा सकता है वह सोशल डिस्टेंसिंग है।
वीडियो में अक्षय कहते हैं-घर पर हूं और उम्मीद करता हूं आप भी घर पर बैठकर मुझे देख रहे होंगे। अगर घर से बाहर हैं तो किसी बहुत जरुरी काम के लिए गए होंगे। इस समय में खुद से यह सवाल पूछना बहुत जरुरी है कि मेरा घर से बाहर जाना जरुरी है? क्या यह मेरे लिए और मेरे आस-पास के लोगों के लिए सुरक्षित है।
अक्षय वीडियो में अपने और आस-पास के लोगों के सुरक्षित रहने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह घर में ही रहें। अक्षय के इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आपको बता दें कोरोना वायरस के अब तक 252,850 केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से भारत में 223 लोग संक्रमित हो गए हैं। भारत में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत भी हो गई है।
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। मगर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। फिल्म की अभी तक नई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फिल्म में अक्षय के साथ कटरीना कैफ अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी। सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।