Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के जरिए अक्षय दे रहे हैं मनोरंजक अंदाज में खास संदेश

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के जरिए अक्षय दे रहे हैं मनोरंजक अंदाज में खास संदेश

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ अभियान का मुद्दा उठाया गया..

India TV Entertainment Desk
Published : February 23, 2017 11:12 IST
akshay kumar
akshay kumar

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किया स्वच्छ अभियान का मुद्दा उठाया गया है। अक्षय कुमार ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित उनकी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ खुले में शौच की समस्या के बारे में दर्शकों को जागरुक करेगी।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म खुले में शौच के बारे में बात करती है और अक्षय का मानना है कि भारत में यह सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है और इसे छिपाने की बजाए इस पर बात होनी चाहिए। अक्षय ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “यह मुद्दा है, जिस कारण मैं फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम’ कथा के जरिए इसकी बात कर रहा हूं और हमें इससे क्यों भागना चाहिए। यह हमारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। भारत में डायरिया के कारण करीब 1000 बच्चों की मौत हो जाती है।“

उन्होंने कहा, “यह एक सच्ची कहानी है और मुझे लगा कि मैं यह फिल्म सचाई, कॉमेडी, मनोरंजन और अच्छे गानों के साथ बनाऊं तो लोग बेहतर तरीके से मुद्दे को समझेंगे, संदेश प्रसारित होगा और बड़े स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।“

रूस्तम के अभिनेता ने कहा कि शौचालयों तक 54 प्रतिशत भारतीयों की पहुंच नहीं है जो कि हैरान करने वाली बात है। खिलाड़ी कुमार ने कहा कि सरकार शौचालयों का निर्माण करवा रही है लेकिन वहीं लोग उसका सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement