मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किया स्वच्छ अभियान का मुद्दा उठाया गया है। अक्षय कुमार ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित उनकी फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ खुले में शौच की समस्या के बारे में दर्शकों को जागरुक करेगी।
इसे भी पढ़े:-
- मिस्र और जॉर्डन में रिलीज हुई शाहरुख की 'रईस'
- OMG! बेटे तैमूर का नाम बदल सकते हैं सैफ अली खान
- क्या फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं अनूप सोनी?
फिल्म खुले में शौच के बारे में बात करती है और अक्षय का मानना है कि भारत में यह सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है और इसे छिपाने की बजाए इस पर बात होनी चाहिए। अक्षय ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, “यह मुद्दा है, जिस कारण मैं फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम’ कथा के जरिए इसकी बात कर रहा हूं और हमें इससे क्यों भागना चाहिए। यह हमारी सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। भारत में डायरिया के कारण करीब 1000 बच्चों की मौत हो जाती है।“
उन्होंने कहा, “यह एक सच्ची कहानी है और मुझे लगा कि मैं यह फिल्म सचाई, कॉमेडी, मनोरंजन और अच्छे गानों के साथ बनाऊं तो लोग बेहतर तरीके से मुद्दे को समझेंगे, संदेश प्रसारित होगा और बड़े स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।“
रूस्तम के अभिनेता ने कहा कि शौचालयों तक 54 प्रतिशत भारतीयों की पहुंच नहीं है जो कि हैरान करने वाली बात है। खिलाड़ी कुमार ने कहा कि सरकार शौचालयों का निर्माण करवा रही है लेकिन वहीं लोग उसका सही से इस्तेमाल नहीं कर रहे।